पहाड़ी गायन प्रतियोगिता में जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल ने मारी बाजी।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा ने भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा (धर्मशाला) की तरफ़ से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मातृ भाषा की ज़रूरत क्यूं ,पहाड़ी भाषा का साहित्य और पहाड़ी गायन जैसी सभी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी देकर पहाड़ी गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने कहा कि पहाड़ी भाषा हमारी धरोहर है।और इसको संजोकर रखना आज की युवा पीढ़ी का कर्त्तव्य है के साथ बच्चों सहित इनके टीचर्स को इसकी बधाई दी ।
(1 November 2022)