आओ करे वृक्षों का संरक्षण, यही हमारे भविष्य का संरक्षण।”जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगडा में वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर बच्चों व स्टॉफ सहित प्रधानाचार्या श्रीमति अंजू रत्न जी ने किया वृक्षारोपण ।अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वन हमें औषधि, लकड़ी तथा फल और छाया देते है. सबसे महत्वपूर्ण जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी शुद्ध वायु भी हमें वनों से प्राप्त होती है. वन प्रकृति की सुन्दरता और जीवन में रंगीलापन लाते है के साथ कहा कि आप सभी एक जिम्मेदार पर्यवरण रक्षक बनकर वनों की रक्षा करें. तथा पेड़ पौधे लगाए और पर्यवरण को शुद्ध बनाए ।