देश की प्रगति के हम हैं आधार, हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में बाल दिवस पर जूनियर चाचा नेहरू जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों , गायन , नाटकों, व भाषणों के माध्यम से विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू जी को याद किया । वहीं जूनियर चाचा नेहरू जी ने ध्वज आरोहण कर परेड का निरीक्षण करते हुए अपने अभिभाषण में बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए बच्चों के प्रति उनका दोस्तना रवैया झलकता नजर आया। मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं। बाल दिवस नेहरू जी की जयंती के अलावा, बच्चों की शिक्षा और अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है के साथ बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
Monthly Archives: January 2023
संविधान दिवस पर नौनिहालों ने अपने अधिकारों व कर्तव्यों की ली शपथ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में संविधान दिवस की 8वीं वर्षगांठ पर राष्ट्र निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की भूमिका, हमारे मौलिक अधिकारों, व कर्त्तव्यों से नौनिहालों ने विभिन्न नाटकों, भाषणों के माध्यम से अवगत करवाया। इसके साथ उन्होंने अपने माध्यमों से भारतीय संविधान पर चर्चा करते हुए कहा कि हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस या राष्ट्रीय कानून दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन 1949 के ऐतिहासिक दिन को दर्शाता है जब संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। भारतीय संविधान कई मायनों में विश्व के अन्य देशों के संविधान से अलग है लेकिन विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान होने से इसे अन्य देशों से बेहद अलग बनाता है इसी के साथ सभी को संविधान दिवस की बधाई दी।
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में खिलाड़ियों पर बरसे मेडल। खिलते है नित्य नए फूल बागों मेंऔर कितने ही रचते इतिहास खेलो में जज़्बे और लगन से उतरते वो मैदानों में बढ़ाते है गौरव देश का वो दुनिया मे।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दौरान खिलाड़ियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का विंग वाइज आयोजन किया गया।स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू रत्न जी ने बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत कर ज्योति प्रज्वलित कर व फ़्लैग होस्ट करके स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया।वहीं नौनिहालों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों से इस आयोजन को चार चांद लगाए।इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए स्पून रेस, थ्री लेग रेस, सैक रेस, 100 मीटर रेस ,फ्रॉग रेस , व वॉलीबाल मैच इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं में लोहा मनवाते हुए गोल्ड ,सिलवर व ब्रॉन्ज़ मेडलों पर कब्ज़ा किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू रत्न जी ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए अपने संदेश में कहा कि स्पोर्ट्स और खेलों में रुचि, हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है व खेल मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि पढ़ाई से तो सिर्फ बौद्धिक विकास ही संभव है लेकिन खेलने से शारिरीक विकास होता है क्योंकि तभी कहा भी जाता है ” एक स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास हो पाता है।“ के साथ सभी विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बधाई दी।
09,10 December 2022