देश की प्रगति के हम हैं आधार, हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में बाल दिवस पर जूनियर चाचा नेहरू जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों , गायन , नाटकों, व भाषणों के माध्यम से विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू जी को याद किया । वहीं जूनियर चाचा नेहरू जी ने ध्वज आरोहण कर परेड का निरीक्षण करते हुए अपने अभिभाषण में बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए बच्चों के प्रति उनका दोस्तना रवैया झलकता नजर आया। मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं। बाल दिवस नेहरू जी की जयंती के अलावा, बच्चों की शिक्षा और अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है के साथ बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।