जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा की रितिका की पेंटिंग रंग लाई।पुराना काँगड़ा किले में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा “आज़ादी का अमृत महोत्सव ” के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।जिसमें बाहरवीं कक्षा की ऑर्ट्स संकाय की रितिका ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ कर प्रथम स्थान हासिल किया। यही नहीं सांस्कतिक कार्यक्रम में भी स्कूल का हरियाणवी भांगड़ा इतना सराहनीय रहा कि मंच पर विराजमान सभी अतिथियों सहित श्रोतागणों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी अपने संदेश में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2023 की थीम ” संग्रहालय ,स्थिरता और भलाई ” है। संग्रहालय हमारे आस-पास की पूरी दुनिया को बदलने की ताकत रखते हैं। एक शानदार स्थान किसी भी नई तरंग की जानकारी की खोज करने के लिए, एक ऐसा स्थान जो हमें हर पल हर समय कुछ न कुछ सिखाता रहता है। अपने भविष्य, भूत और वर्तमान से अवगत करता है। हमारे दिमाग को नए विचारों के लिए खोलता है।इसके साथ इन धरोहरों को संजोकर रखना हम सब का कर्त्तव्य है ,के साथ बच्चों सहित उनके टीचर्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Excellent Result 2023