हे नारी शक्ति सहस्त्रों नमन, यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: । नारायणी नमोस्तुते ।।ॐ।।मेहंदी प्रतियोगिता में इशिता व रिधिमा रहीं प्रथम।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में करवाचौथ के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में करवाचौथ के शुभ अवसर पर लॉट्स हाऊस की तरफ से विंग वाइज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। सीनियर विंग में बाहरवीं कक्षा में साइंस संकाय की इशिता प्रथम, ग्याहरवीं की आर्ट्स संकाय की रूहानी एवं दसवीं की तानिया द्धितीय व ग्याहरवीं साइंस संकाय की पलक व मानसी तृतीय स्थान पर रही।जबकि जूनियर विंग में आठवीं की रिधिमा प्रथम, सातवीं की चैतन्या द्धितीय जबकि आठवीं कक्षा की ही आरुषि तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू रत्न जी ने मेहंदी प्रतियोगिता में अब्बल रहीं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ शिक्षिकाओं को करवाचौथ व्रत के पावन अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दीं ।
All reactions:18Rita Kapoor, Kamini Bains and 16 others