संविधान दिवस पर नौनिहालों ने अपने अधिकारों व कर्तव्यों की ली शपथ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्र निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की भूमिका, हमारे मौलिक अधिकारों, व कर्त्तव्यों से नौनिहालों ने विभिन्न नाटकों, भाषणों के माध्यम से अवगत करवाया। इसके साथ उन्होंने अपने माध्यमों से भारतीय संविधान पर चर्चा करते हुए कहा कि हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस या राष्ट्रीय कानून दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन 1949 के ऐतिहासिक दिन को दर्शाता है जब संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। भारतीय संविधान कई मायनों में विश्व के अन्य देशों के संविधान से अलग है लेकिन विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान होने से इसे अन्य देशों से बेहद अलग बनाता है । इस मौके पर स्कूल कीं राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्ताओं मिसेज़ पूजा शर्मा व मिसेज़ मीनाक्षी धीमान जी ने संवैधानिक मूल्यों की जानकारी सांझा की व कहा कि वर्षों की मेहनत से यह संविधान बना है इसे संभाल कर रखना ,इसी से मेरा भारत महान बना है, के साथ सभी को संविधान दिवस की बधाई दी।
Monthly Archives: February 2024
देश की प्रगति के हम हैं आधार, हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में बाल दिवस पर जूनियर चाचा नेहरू जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में ब्लाज्म हाऊस की तरफ़ से बाल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य पर गायन , नाटकों, व भाषणों के माध्यम से चाचा नेहरू जी को याद किया । इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं। बाल दिवस नेहरू जी की जयंती के अलावा, बच्चों की शिक्षा और अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है ,के साथ बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
All reactions:17Rajesh Kumar, Rita Kapoor and 15 others
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में दिवाली पर्व पर रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में दिवाली के पावन पर्व पर ट्यूलिप हाऊस की तरफ़ से ग्याहरवीं व बाहरवीं तीनों संकायों के तक के विद्यार्थियों के लिये रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता एवं पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा कार्ड मेकिंग, दीया मेकिंग ,वॉल हैंगिंग ,क्लास डेकोरेशन एवं चार्ट मेकिंग इत्यादि विभिन्न आयोजनो में नोनिहालों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए दिवाली का पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्ड मेकिंग में लोअर विंग में प्रथम स्थान पर सानवी ,माणिक द्वितीय आराध्या तृतीय अनिका व रिहान रहा।वहीं सीनियर विंग ने रितिका, द्वितीय मनस्वी, तृतीय अवनीत ,तानिया रही।जबकि रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में प्लस टू आर्ट्स प्रथम, प्लस टू साइंस व प्लस वन कॉमर्स द्वितीय जबकि प्लस वन साइंस जे बॉयज व प्लस टू का कॉमर्स तृतीय स्थान पर रहे । दिया मेकिंग सानवी, श्रेया द्वितीय स्थान प्लस टू आर्ट्स की मिनल व दिशा जबकि तृतीय स्थान पर कार्तिक ,दृष्टि वहीं चार्ट मेकिंग में मनस्वी, द्वितीय अंशिका व तृतीय मनस्वी रही। यही नही विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने इस मौके पर सभी प्रतियोगियों की विंभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी अधिकतम भागीदारी व उनकी क्रिएटिविटी की सराहना करते सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।+15
All reactions:34You, Kamini Bains, Rita Kapoor and 31 others