जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में दिवाली पर्व पर रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में दिवाली के पावन पर्व पर ट्यूलिप हाऊस की तरफ़ से ग्याहरवीं व बाहरवीं तीनों संकायों के तक के विद्यार्थियों के लिये रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता एवं पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा कार्ड मेकिंग, दीया मेकिंग ,वॉल हैंगिंग ,क्लास डेकोरेशन एवं चार्ट मेकिंग इत्यादि विभिन्न आयोजनो में नोनिहालों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए दिवाली का पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्ड मेकिंग में लोअर विंग में प्रथम स्थान पर सानवी ,माणिक द्वितीय आराध्या तृतीय अनिका व रिहान रहा।वहीं सीनियर विंग ने रितिका, द्वितीय मनस्वी, तृतीय अवनीत ,तानिया रही।जबकि रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में प्लस टू आर्ट्स प्रथम, प्लस टू साइंस व प्लस वन कॉमर्स द्वितीय जबकि प्लस वन साइंस जे बॉयज व प्लस टू का कॉमर्स तृतीय स्थान पर रहे । दिया मेकिंग सानवी, श्रेया द्वितीय स्थान प्लस टू आर्ट्स की मिनल व दिशा जबकि तृतीय स्थान पर कार्तिक ,दृष्टि वहीं चार्ट मेकिंग में मनस्वी, द्वितीय अंशिका व तृतीय मनस्वी रही। यही नही विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने इस मौके पर सभी प्रतियोगियों की विंभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी अधिकतम भागीदारी व उनकी क्रिएटिविटी की सराहना करते सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।+15
All reactions:34You, Kamini Bains, Rita Kapoor and 31 others