देश की प्रगति के हम हैं आधार, हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में बाल दिवस पर जूनियर चाचा नेहरू जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में ब्लाज्म हाऊस की तरफ़ से बाल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य पर गायन , नाटकों, व भाषणों के माध्यम से चाचा नेहरू जी को याद किया । इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं। बाल दिवस नेहरू जी की जयंती के अलावा, बच्चों की शिक्षा और अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है ,के साथ बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
All reactions:17Rajesh Kumar, Rita Kapoor and 15 others