आओ हम सब मिलकर, ये संकल्प उठाये,धरती माँ को फिर से सुंदर और स्वच्छ बनाये। जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में “सबको होश में लाना है पृथ्वी को बचाना है ” का दिया नारा।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में विश्व पृथ्वी दिवस पर ट्यूलिप हाउस की तरफ से नौनिहालों द्वारा ,नगर परिषद मैदान की सफाई के साथ पोस्टर मेकिंग ,स्लोगन एवं नो प्लास्टिक व पृथ्वी को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर शिक्षकों सहित नौनिहालों ने अपनी भगीदारी सुनिश्चित करने का प्रण लिया।
Monthly Archives: May 2024
माँ के हाथों में मन्नत है,माँ के हाथों में जन्नत है “जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में मातृ दिवस पर माँ की ममता को सलाम।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर जैस्मिन हॉउस के नौनिहालों ने पोस्टर मेकिंग, कविताओं एवं अपने अपने भाषणों के माध्यम से माँ की ममता व उसके हमारे जीवन में योगदान के संदेश के साथ कहा , कि इस दुनिया में माँ के ममत्व और वात्सल्य के समान कोई दूसरी चीज नही है। मुश्किल के वक्त में जब इंसान का साथ सभी छोड़ देते है, तब केवल माँ ही हमारी सहायक होती है। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने कहा कि धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व, मां के कारण ही है। मां के जन्म देने पर ही मनुष्य धरती पर आता है और मां के स्नेह दुलार और संस्कारों में मानवता का गुण सीखता है। हमारे हर विचार और भाव के पीछे मां द्वारा रोपित किए गए संस्कार के बीज हैं, जिनकी बदौलत हम एक अच्छे इंसान की श्रेणी में आते हैं,के साथ मातृ दिवस की सबको शुभकामनाएं दीं।
All reactions:14Kamini Bains, Rita Kapoor and 12 others
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा के कैडेट्स एन.सी.सी.यूनिट धर्मशाला द्वारा स्कूल प्रागण में लगाए गए शिविर में” एकता एवं अनुशासन” की भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित के साथ प्रशिक्षण हासिल करते हुए।
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में मजदूर दिवस पर मजदूर वर्ग को दिया सम्मान। जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल में ब्लॉसम हॉउस की तरफ़ से विद्यार्थियों द्वारा मजदूर दिवस पर अपने संदेश में कहा कि समाज के हर निर्माण की जरूरत है, मजदूर मेहनत और ईमानदारी की मूरत है व हम सबको मजदूरों के अधिकारों और सम्मान के प्रति सचेत रहना चाहिए,के साथ सबको मजदूर दिवस की बधाई दी।
Excellent result of the school in the 12th Standard annual examination result issued by the Himachal Pradesh Board of School Education. Meritorious Students.
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा के होनहार छाए।प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से घोषित12वीं कक्षा के सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल का तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जहां साइंस संकाय में पलक ने 86 प्रतिशत , कृतिका ने 82 प्रतिशत ,आरुषि व दिव्यांशी ने 79 प्रतिशत अंक हासिल किए । वहीं कॉमर्स संकाय में नवीन ने 86 प्रतिशत, कशिश ने 83 प्रतिशत व प्रियांशू ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किये। जबकि आर्ट्स संकाय में यशवी ने 93 प्रतिशत ,मिनल ने 89 प्रतिशत व संचिता ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने सराहनीय वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ , विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना करते हुए अभिभावकों सहित टीचर्स को इसके लिए बधाई दी।
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा के होनहार छाए।प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से घोषित 10वीं कक्षा के सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जहाँ इवा ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, यशिता,मानव एवं सयंम ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान , जबकि तानिया ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने सराहनीय वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ , विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना करते हुए अभिभावकों सहित टीचर्स को इसके लिए बधाई दी।
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में पंडित गुरूदत्त विद्यार्थी की पुण्य स्मृति पर हवन यज्ञ का आयोजन।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में पंडित गुरूदत्त विद्यार्थी की पुण्य स्मृति पर जहाँ हवन यज्ञ का आयोजन कर टीचर्स व विद्यार्थियों द्वारा आहुतियाँ डाली वहीं इस संस्था के संस्थापक पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य पर नौनिहालों द्वारा एक सप्ताह तक हाऊस वाइज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी की स्मृति पर ज्योति प्रज्वलित करके गणित के प्रवक्ता मिस्टर लेख राज जी ने पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी की जीवनी व उनकी अल्प जीवन की उपलब्धियों को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी के पद्चिन्हों पर चलने के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भगवान से मनोकामना करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि किसी भी सफलता की शुरुआत कोशिश करने से ही होती है।इंतजार करने वालों को उतना नहीं मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।इसलिए हमें शैक्षणिक सत्र के शुरू से ही प्रयासरत बनना है ताकि अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सके , के साथ ऊर्जावान बनने की नसीहत दी।+4
All reactions:24Kamini Bains, Rajesh Kumar and 22 others