जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में पंडित गुरूदत्त विद्यार्थी की पुण्य स्मृति पर हवन यज्ञ का आयोजन।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में पंडित गुरूदत्त विद्यार्थी की पुण्य स्मृति पर जहाँ हवन यज्ञ का आयोजन कर टीचर्स व विद्यार्थियों द्वारा आहुतियाँ डाली वहीं इस संस्था के संस्थापक पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य पर नौनिहालों द्वारा एक सप्ताह तक हाऊस वाइज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी की स्मृति पर ज्योति प्रज्वलित करके गणित के प्रवक्ता मिस्टर लेख राज जी ने पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी की जीवनी व उनकी अल्प जीवन की उपलब्धियों को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी के पद्चिन्हों पर चलने के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भगवान से मनोकामना करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि किसी भी सफलता की शुरुआत कोशिश करने से ही होती है।इंतजार करने वालों को उतना नहीं मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।इसलिए हमें शैक्षणिक सत्र के शुरू से ही प्रयासरत बनना है ताकि अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सके , के साथ ऊर्जावान बनने की नसीहत दी।+4
All reactions:24Kamini Bains, Rajesh Kumar and 22 others