जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में मजदूर दिवस पर मजदूर वर्ग को दिया सम्मान। जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल में ब्लॉसम हॉउस की तरफ़ से विद्यार्थियों द्वारा मजदूर दिवस पर अपने संदेश में कहा कि समाज के हर निर्माण की जरूरत है, मजदूर मेहनत और ईमानदारी की मूरत है व हम सबको मजदूरों के अधिकारों और सम्मान के प्रति सचेत रहना चाहिए,के साथ सबको मजदूर दिवस की बधाई दी।