Excellent result of the school in the 12th Standard annual examination result issued by the Himachal Pradesh Board of School Education. Meritorious Students.
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा के होनहार छाए।प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से घोषित12वीं कक्षा के सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल का तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जहां साइंस संकाय में पलक ने 86 प्रतिशत , कृतिका ने 82 प्रतिशत ,आरुषि व दिव्यांशी ने 79 प्रतिशत अंक हासिल किए । वहीं कॉमर्स संकाय में नवीन ने 86 प्रतिशत, कशिश ने 83 प्रतिशत व प्रियांशू ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किये। जबकि आर्ट्स संकाय में यशवी ने 93 प्रतिशत ,मिनल ने 89 प्रतिशत व संचिता ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने सराहनीय वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ , विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना करते हुए अभिभावकों सहित टीचर्स को इसके लिए बधाई दी।
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा के होनहार छाए।प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से घोषित 10वीं कक्षा के सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जहाँ इवा ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, यशिता,मानव एवं सयंम ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान , जबकि तानिया ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने सराहनीय वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ , विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना करते हुए अभिभावकों सहित टीचर्स को इसके लिए बधाई दी।