माँ के हाथों में मन्नत है,माँ के हाथों में जन्नत है “जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में मातृ दिवस पर माँ की ममता को सलाम।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर जैस्मिन हॉउस के नौनिहालों ने पोस्टर मेकिंग, कविताओं एवं अपने अपने भाषणों के माध्यम से माँ की ममता व उसके हमारे जीवन में योगदान के संदेश के साथ कहा , कि इस दुनिया में माँ के ममत्व और वात्सल्य के समान कोई दूसरी चीज नही है। मुश्किल के वक्त में जब इंसान का साथ सभी छोड़ देते है, तब केवल माँ ही हमारी सहायक होती है। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने कहा कि धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व, मां के कारण ही है। मां के जन्म देने पर ही मनुष्य धरती पर आता है और मां के स्नेह दुलार और संस्कारों में मानवता का गुण सीखता है। हमारे हर विचार और भाव के पीछे मां द्वारा रोपित किए गए संस्कार के बीज हैं, जिनकी बदौलत हम एक अच्छे इंसान की श्रेणी में आते हैं,के साथ मातृ दिवस की सबको शुभकामनाएं दीं।