जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आगाज।
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में कक्षा नर्सरी, लोअर के. जी. व सीनियर के. जी. के नौनिहालों के लिए ग्रुप वाइज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सभी नौनिहालों ने भगवान राम, ,माता सीता , श्री कृष्ण ,सोल्जर, क्वीन, व भगत सिंह ,जैसे विभिन्न किरदारों को निभाते हुए बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेकर इस प्रतियोगिता को चार चांद लगा दिये। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने नन्हे मुन्ने कलाकारों के साथ आये उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के स्कूल में आयोजनों से बच्चों के अंदर धार्मिक विचारों के साथ अपनी सभ्यता एवं संस्कृति ,देश भक्ति व देश भक्तों के बलिदान की गाथायों को जानने व एक सभ्य नागरिक बनने की भावना पैदा होती है।


