क्या दूँ गुरु दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं।चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूं।
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में नौनिहालों ने शिक्षक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया अपने गुरुओं को सम्मान।
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में प्राईमरी विंग के नौनिहालों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर कविता गायन ,पोस्टर मेकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने गुरुओं के समर्पण, मार्गदर्शन ,योगदान व गुरु शिष्य के रिश्ते को वेहद खास बताते हुए उनका आभार प्रकट किया। वहीं कविता गायन में प्रथम स्थान पर कक्षा तीसरी की अनवी, व कक्षा दूसरी की सान्वी , द्वितीय स्थान पर कक्षा दूसरी की समीरा व सार्थक , जबकि तृतीय स्थान पर कक्षा चौथी का काव्यांश व कक्षा दूसरी का रियांश रहा। वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा चौथी की अर्शिया व आरुषि व द्वितीय स्थान पर कक्षा दूसरी की समारिया व कक्षा चौथी का निशांत रहा।इसके साथ तृतीय स्थान पर कक्षा दूसरी की आण्विक व शिवानी रही।

