जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल की रितिका ने इंस्पायर अवार्ड में लहराया परचम।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा की आठवीं कक्षा की छात्रा रितिका को प्रतिष्ठित इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चुना गया है। इस अचीवमेंट के लिए ग्याहरवीं के साइंस संकाय के अंशुल व शान्तनु की भी अहम भूमिका रही।जिसके लिए उसे 10,000/- रुपये की राशि भी प्रदान की गई है।यह पुरस्कार भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया के लिए दिया जाता है।रितिका की इस उपलब्धि के लिए समस्त स्कूल प्रबंधन समिति सहित प्रधानाचार्या श्री मती अंजु रत्न जी ने बच्चों को शुभकामनायें दी औऱ भविष्य में इनोवेटिव आइडिया के साथ अपनी स्टडी की तरफ़ अग्रसर रहना चाहिए की नसीहत दी।