GAV Sr Sec School Kangra
सेलिब्रेट एक्टिविटी मेरा पसंदीदा गैजेट और उपकरण।जीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल काँगड़ा में कक्षा नर्सरी से के .जी. के नौनिहालों ने माई फ़ेवरिट गैजट एवं उपकरण को विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित किया। छोटे- छोटे बच्चों द्वारा संदेश दिया गया कि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढती जा रही है।वैसे-वैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है यह बात बिलकुल सही है की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की बदौलत ही नई क्रान्ति का उदय हुआ है और हम कई सारी नई-नई चीजों से परिचित हुए है । आज के समय में रोज नए-नए गैजेट आ रहे है। इस मौके पर प्रधानाचार्या अंजू रत्न जी ने नौनिहालों को प्रेरित करते हुए अपने संदेश में कहा कि गैजट्स के कई सकारात्मक प्रभाव भी होते हैं,विशेषकर छोटे बच्चों के ऊपर इन गैजेट्स के इस्तमाल से उनकी बुद्विमत्ता और कल्पना को उकसाती है।उनकी सुनने की योग्यता भी बढती है।इसके साथ ही नौनिहालों को माई फ़ेवरिट गैजेट्स एवं उपकरण एक्टिविटी में अपनी भागीदारी के लिए बधाई दी।