पर्यावरण को स्वच्छ बनायें,आओ पेड़ पौधे लगायें।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में “सबको होश में लाना है पर्यावरण को बचाना है ” का दिया नारा।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में पर्यावरण दिवस पर ” बार इस दिवस की थीम ‘नो प्लास्टिक’ “के अंतर्गत हाऊस वाईज नौनिहालों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर मेकिंग ,स्लोगन कंपीटिशन एवं नो प्लास्टिक इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर शिक्षकों सहित नौनिहालों ने पर्यावरण को बचाने में अपनी भगीदारी सुनिश्चित करने का प्रण लिया।