जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में मनाया सशस्त्र झंडा दिवस।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में हर वर्ष की भांति यानि 7 दिसम्बर को सशस्त्र झंडा दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों द्वारा भाषणों के माध्यम से व झंडे बांटकर संदेश दिया कि इस तरह वे शहीद या हताहत हुए सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं और इससे जो राशि एकत्रित होती है वह झंडा दिवस कोष में जमा कर दी जाती है। और इस राशि का उपयोग युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के परिवार या हताहत हुए सैनिकों के कल्याण व पुनर्वास में खर्च की जाती है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने अपने संदेश में कहा कि खासतौर से भारत की तीनों सेनाओं में यह दिन विशेष रूप से मनाया जाता है। 23 अगस्त 1947 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की रक्षा समिति ने युद्ध दिग्गजों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए 7 दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का फैसला लिया।