महेंदी प्रतियोगिता में रितिका व जगनदीप रहीं प्रथम।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में करवाचौथ के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में करवाचौथ के शुभ अवसर पर नवमीं कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक की तीनों संकायों की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें बाहरवीं की आर्ट्स संकाय की रितिका व साईंस की जगनदीप ने प्रथम, ग्याहरवीं की साईंस संकाय की कृतिका ने द्वितीय जबकि ग्याहरवीं की साईंस की सृष्टि ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू रत्न जी ने मेहंदी प्रतियोगिता में अब्बल रहीं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ शिक्षिकाओं को करवाचौथ के व्रत के पावन अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दीं ।