दुर्लब हैड बॉय और शिवानी हैड गर्ल ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में इन्वेस्टचर समारोह का आयोजन।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल काँगड़ा में स्कूल काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी के निर्देशन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कक्षा बाहरवीं साइंस संकाय से दुर्लब को हैड बॉय व बाहरवीं आर्ट्स संकाय की शिवानी को हैड गर्ल के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं जैरी को वाईस हैड बॉय, अदिति को हैड गर्ल , कृति व मोहित को असेम्बली इंचार्ज, जानवी व आरज़ू को एक्टिवि इंचार्ज, अनन्या व कारुण्य को स्पोर्ट्स इंचार्ज , सना व मलिन को डिसिप्लिन इंचार्ज बनाया गया। चारों सदनों के चुने गए हॉउस कप्तान तथा वाइस हॉउस कप्तान सहित अन्य प्रतिनिधयों ने शपथ ली कि हम स्कूल के स्तर को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगे व हम स्वयं और हर विधार्थी द्वारा स्कूल की गरिमा, अनुशासन और सकरात्मकता को बनाये रखना अपना पहला कर्त्तव्य मानते हैं।+7