माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में एल.के.जी.,यू.के. जी.व नर्सरी के नौनिहालों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर श्री कृष्ण जी के विभिन्न स्वरूपों/लीलाओं की प्रस्तुति दी। यही नहीं टीचर्स भी इस पावन बेला पर बच्चों सहित भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर नाचने के लिये मजबूर हो गए। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने कहा कि श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस के रूप में हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष को कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। यह त्योहार हिंदू धर्म के परंपरा को दर्शाता है व सनातन धर्म का बहुत बड़ा त्योहार है, अतः भारत से दूर अन्य देशों में बसे भारतीय भी इस त्योहार को धूम-धाम से मनाते हैं के साथ सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।