आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में रक्षा बंधन पर भाई बहन के अटूट रिश्ते का दिया संदेश ।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में नोनिहालों ने एक दूसरे की कलाई पर राखी बांधकर भाई बहन के अटूट बंधन का संदेश दिया। ट्यूलिप हाउस की तरफ़ से इसका आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने इस मौके पर कहा कि रक्षाबंधन भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। श्रावण माह के पूर्णिमा के दिन आने वाला यह त्योहार भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है के साथ सबको रक्षा बंधन त्योहार की बधाई दी।।