जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा के तीन मेधावियों को मिले स्मार्ट फोन।जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में सत्र 2020-21 में बाहरवीं के आर्ट्स संकाय में राज्य में टॉपर की लिस्ट में रहे तीन मेधावियों शलोनी,सिमरन एवं उज्ज्वल भाटिया को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन समिति सहित प्रधानाचार्या श्री मती अंजू रत्न जी ने बच्चों को स्मार्ट फोन हैंडओवर करते कहा कि इसका श्रेय उनके टीचर्स की कड़ी मेहनत व अभिभावकों का सहयोग है के साथ सभी को इसकी बधाई दी।