जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य समारोह का आगाज़। जीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयूष मंत्रलाय द्वारा चलाये इस अभियान के अंतर्गत इस वर्ष की थीम ‘ स्वयं और समाज के लिए योग ” द्वारा स्कूल की जीवविज्ञान की प्रवक्ता मिसेज़ सविता ठाकुर व राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्ता मिसेज़ मीनाक्षी धीमान द्वारा नौनिहालों व स्टॉफ को विभिन्न यौगिक क्रियाओं के द्वारा मन को शांत रखने व स्वस्थ रहने के टिप्स देकर जोश भरा। इस मौके पर उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत के साथ-साथ योग की ताकत को अब पूरी दुनिया मान रही है । साथ में शरीर को हेल्दी रखने के लिए योग करने की सलाह के साथ कहा कि योग से शरीर के साथ-साथ आपका मानसिक स्वास्थ्य भी सही रहता है । मानवता के लिए योग का सहारा लेने की नसीहत के साथ सब को न केवल 21 जून बल्कि प्रतिदिन 21 जून की तरह यौगिक क्रियाओं को करने के साथ सबको अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी।